बिसौली(बदायूं)। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पैगा भीकमपुर में शनिवार दोपहर को हुए भीषण हादसे में घायल एक और किसान की मौत हो गयी है। हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को इस हादसे का शिकार हो चुके चारों किसानों के शवों का रात में पोस्टमॉर्टम कराया गया। रविवार सुबह गांव में एक साथ चार अर्थियां उठीं तो हर किसी की आंखें नम हो गईं।
शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे ग्राम पैगा भीकमपुर निवासी ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र, धनपाल, रामवीर (45) और नेत्रपाल (36) समेत कई लोग पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठे थे। सभी लोग पेड़ की छांव का आनंद लेते हुए आपस में बातें कर रहे थे। उसी दौरान आंवला की ओर से तेज रफ्तार आई पिकअप चबूतरे से टकरा गई, जिसकी चपेट में आने से रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र और धनपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ब्रहमपाल, रामवीर और नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। देर रात नेत्रपाल को सैफई रेफर कर दिया गया। परिवार वाले उसे लेकर कासगंज ही पहुंचे थे। रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।
वही सड़क हादसे में मारे गए चार लोगों का पोस्टमार्टम रात में ही करा दिया गया। सुबह तक परिवार वाले उनके शवों को लेकर गांव पहुंच गए। गांव के ही शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब नेत्रपाल के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद उनके शव का अंतिम संस्कार होगा।
ग्रामीणों ने चालक को पीटा
वहीं शनिवार को घटना से आक्रोशित भीड़ ने पिकअप चालक सहसवान के नंगलाचोई निवासी करन सिंह को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल उसे भीड़ से बचाया। इसके बाद परिजनों समेत गांव वाले आर्थिक मदद की मांग को लेकर जाम लगाकर बैठ गए। साढ़े पांच घंटे बाद अफसरों के समझाने पर भीड़ रास्ते से हटी और शव पुलिस को सौंप दिए गए। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि चालक को झपकी आने से हादसा हुआ।