बदायूं। एंटी करप्शन टीम ने कादरचौक थाने में 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कांस्टेबल समेत दरोगा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। फिलहाल टीम सिपाही को लेकर बरेली रवाना हो गई है, आरोपी सिपाही को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कादरचौक क्षेत्र के कादर बाड़ी के रहने वाले लायक अली ने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ छेड़खानी की शिकायत हुई थी। मामले में समझौता हो गया। इसके बाद भी पूरी तरह से मामले को खत्म करने के बदले दरोगा और सिपाही 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। इसी बीच लायक ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन के अधिकारियों से की। इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार दोपहर कादरचौक थाने के बाहर आकर जाल फैला दिया। जैसे ही रुपये देने वाला व्यक्ति कादरचौक थाने पहुंचा और उसने आंगतुक कक्ष में हेड कांस्टेबल प्रवेंद्र को 20 हजार रुपये दिए, उसी वक्त एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उसे उझानी थाने ले जाया गया है।
दरोगा महेश कुमार को भी बनाया गया आरोपी
बताया जा रहा है कि उस दौरान एसओ उदयवीर सिंह अपने आवास पर खाना खाने गए थे। एंटी करप्शन टीम हेड कांस्टेबल और सह आरोपी एसआई महेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि जब प्रवेंद्र कुमार कादरबाड़ी में तहरीर की जांच करने के लिए गया था, तब उसके साथ दरोगा महेश कुमार भी था और दोनों ने मिलकर 50 हजार रुपये मांगे थे। इसलिए दोनों को आरोपी बनाया गया है।
सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह ने बताया कि काशीनाथ उपाध्याय के साथ टीम ने बदायूं के कादर चौक थाना परिसर में रिश्वत लेने वाले दरोगा महेश कुमार और थाना कादर चौक बदायूं में तैनात हेड कांस्टेबल प्रवेन्द्र कुमार निवासी ग्राम नगलिया शाहपुर थाना सोनकपुर, मुरादाबाद को दोपहर साढ़े 12 बजे रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।