उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह राजनगर में महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है। पति ने ही गला रेंतकर पत्नी की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले तक उसने लूट की वारदात में पत्नी की हत्या बताई थी।
क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी सरताज अपनी पत्नी निंदा के साथ दिल्ली से घर आ रहा था। मंगलवार सुबह करीब चार बजे दोनों बस से उतर गए और पैदल ही कच्चे रास्ते से गांव को चल दिए। सरताज ने बताया कि रास्ते में चार बदमाशों ने उन्हें पकड़ लिया। वह बदमाशों के चंगुल से छूटकर भाग गया जबकि उसकी पत्नी निदा की बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाश लुटे गए 40 हजार रुपए व मोबाइल लेकर फरार हो गए।
सरताज ने ही की थी हत्या
एसएसपी डॉक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि आरोपी सरताज ने पूछताछ में बताया कि मैं दिल्ली में जींस की फैक्ट्री में काम करता हूं। मेरी शादी को तकरीबन चार साल हो गए थे। हमें कोई संतान नहीं थी इसकी वजह निदा मुझे मानती थी।तीन साल से मेरी पत्नी निदा अपने मायके में रह रही थी। साथ ही परिवार समेत मुझे जेल भिजवाने की धमकी देती थी। अक्सर निदा का मुझे इसी बात पर झगड़ा होता था। उसके मायके वाले भी मुझे ही धमकाते थे। पिछले कुछ दिन से वह दिल्ली में मेरे साथ रहने लगी। वहां भी हम लोगों का अक्सर झगड़ा होता रहता था।
सरताज ने बताया कि सोमवार रात 10 बजे हम दोनों दिल्ली से बदायूं के लिए रवाना हुए। इससे पहले दिल्ली से ही एक स्टील का चाकू समेत सर्जिकल दस्ताना खरीद लिया था। रास्ते में निदा का मोबाइल उसके पर्स से निकालकर चुपचाप बस में ही फेंक दिया। बस से उतरने के बाद सुबह तकरीबन चार बजे खेतिहर इलाके में निदा को जमीन पर पटककर उसका गला दबाया। जब वह बेहोश हो गई तो चाकू से गर्दन रेंत दी। जबकि बाद में चाकू की नोक से अपने हाथ पर प्रहार किया और चाकू, दस्ताने छिपा दिए। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयुक्त चाकू समेत सर्जिकल दस्ताने, एक जंजीर व 12 सौ रुपए बरामद किए हैं।