बदायूं। भारतीय एकता परिवार के अध्यक्ष सचिन सूर्यवंशी खिलाफ उसकी पत्नी ने भी जालसाजी, ब्लेकमेलिंग और कैश-जेवरात हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में महिला समेत 11 लोग नामजद हैं। इससे पहले बुधवार को दो और महिलाएं एसएसपी के पास पहुंची। उन्होंने बताया कि सचिन सूर्यवंशी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने व धन हड़पने की शिकायत की।
शहर के सुभाष चौक आर्य समाज रोड निवासी सर्राफा कारोबारी का बेटा सचिन सूर्यवंशी दो दिन पहले विधवा महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में जेल भेजा गया था। महिला के मुताबिक उसके पति की मौत हो चुकी है, उसका एक बेटा है। महिला के मुताबिक मकान तलाशने के दौरान उसका सचिन से सम्पर्क हुआ था। सचिन ने मदद व शादी का आश्वासन देकर महिला को अपने जाल में फांस लिया। उसने यह भी कहा कि उसके बेटे में उसे अपने बिछड़े हुए दोस्त का बेटा दिखता है। बेटे से मिलने के बहाने वह महिला के घर आने लगा। आरोप है कि सचिन उसकी अश्लील वीडियो समेत कुछ तस्वीरें भी मोबाइल से बना लीं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देने लगा।
सचिन सूर्यवंशी के जेल जाने के बाद अब और पीड़ित महिलाओं ने हिम्मत दिखानी शुरू कर दी है। बुधवार को दो और महिलाएं एसएसपी के सामने पेश हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन ने उनके साथ भी दुष्कर्म कर रुपये व आभूषण आदि हड़प लिए। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। वहीं अब सचिन की पत्नी ने भी उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। सचिन की पत्नी के मुताबिक वो साल 2021 में सुपरटेट की तैयारी कर रही थी। इस दौरान सचिन ने उसे लड़की के नाम से आईडी बनाकर मित्रता के लिए निवेदन भेजा था। उसके बार बार ऐसा करने पर हम दोनों की फेसबुक पर ही बात होना शुरू हो गयी थी। सचिन ने खुद को अविवाहित बताया और उसने कहा कि मेरी माँ नहीं हैं, तुम्हारी माँ में मुझे अपनी माँ दिखती है। इसके बाद सचिन ने घर आना जाना भी शुरू कर दिया। बाद में सचिन शादी की जिद करने लगा, मेरे मना करने पर आत्महत्या की धमकी देकर मुझसे मंदिर में शादी कर ली।
महिला का कहना है कि सचिन ने मेरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मेरे नाम से कई फेसबुक-इन्स्टाग्राम आईडी भी बना लीं। महिला के मुताबिक सचिन काला जादू, तंत्र-मन्त्र भी करता है। इसी साल फरवरी में मेरे पिता के घर के दरवाजे पर एक हांडी में कटे हुए बकरे का सिर मिला था, उसमे माला थी और सिर पर टीका भी लगा हुआ था। सचिन अक्सर रात को काले कपडे पहनकर पुतले बनाता और उसमे कीले गाढ़ता। मुझे मेरे सिर के बाल और नाख़ून नहीं फेंकने देता था। पत्नी का कहना है कि सचिन का 11 सदस्यीय गिरोह है। इसमें एक महिला भी शामिल है। ये सभी मिलकर युवतियों व महिलाओं को झांसा देकर फंसाते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक करते हैं। उनकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल करते हैं। सचिन की पत्नी का कहना है कि एक बार उसने अपना सिर फोड़कर मेरे परिवार के खिलाफ मुकदमा कर दिया, साथ ही अपने दोस्तों की मदद से एससी-एसटी एक्ट भी लगवा दिया।
11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
महिला की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308, 303, 115(2), 119(1), 127(2), 61(1) के तहत सचिन सूर्यवंशी, सुजीत कश्यप, जफर, अजीत पाल, दिलीप जोशी, कौशल गुप्ता, अदिति रस्तोगी, प्रतीक रस्तोगी, सुशांत सिंह, कमरुल और आयुष्मान वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई होगी।
शासन से लेकर प्रशासन तक पहुँच?
सचिन सूर्यवंशी की शासन से लेकर प्रशासन तक पहुँच हैं। समाजवादी पार्टी के शासन में सचिन खुद को बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का करीबी बताता था। धर्मेन्द्र यादव के साथ फोटो उसकी फेसबुक टाइमलाइन पर मौजदू हैं। जबकि सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा नेताओं का करीबी खुद को बताने लगा। सचिन सूर्यवंशी की फेसबुक प्रोफाइल पर सीएम योगी आदित्यनाथ, शहर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल के साथ फोटो मौजूद है। साथ ही जनपद के पूर्व एसएसपी, जिलाधिकारी समेत कई आला अधिकारियों के साथ उसका उठाना बैठना रहा है। सचिन भारतीय एकता परिवार नाम से एक संस्था चलाता है, जिसकी आड़ में समाजसेवी बना हुआ है।