बदायूं। शहर के एक मोहल्ले में सांप को लाठी से पीट पीटकर मारने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। डीएफओ ने एसएसपी को पत्र लिखकर केस दर्ज करने की मांग की थी जिसके बाद एसएसपी ने सदर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
सदर कोतवाली के मोहल्ला बजरंगनगर में बीते गुरुवार शाम को एक व्यक्ति के घर सांप निकल आया था। शोर मचा तो आसपास इलाके के तमाम लोग एकत्र हो गए। सांप घर से निकलकर सड़क पर आ गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे डंडे से कुचलकर मार डाला। एक अन्य व्यक्ति भी वीडियो में उस पर हमला करता दिख रहा है। इसके बाद वन दरोगा ने मौके पर पहुंचकर संबंधित लोगों की पहचान की। उनके खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने एफआईआर लिखने से इंकार कर दिया था।
पुलिस का कहना था कि पहले इसकी रिपोर्ट एफएसएल से मंगवाकर दी जाए। इसके बाद ही मुकदमा लिखकर कार्रवाई होगी। वन विभाग अपने यहां मुकदमा भी दर्ज कर सकता है तो भला कोतवाली में तहरीर देने की क्या जरूरत है। इस पर डीएफओ ने एसएसपी को इस मामले में पत्र लिखा।
दर्ज हुआ केस
एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह के आदेश पर सांप की हत्या के मामले में मोहल्ला बजरंगनगर निवासी अनिल कुमार मिश्रा व कमलेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वन दरोगा अशोक कुमार ने बताया कि मृत सांप चेकर्ड कीलबैक (फाउली पिस्केटर) प्रजाति का है जिसे आमतौर पर एशियाई जल सांप के रूप में भी जाना जाता है। यह कोलुब्रिडे परिवार के उपपरिवार नैट्रिसिनी में एक सामान्य प्रजाति का सांप है। यह प्रजाति एशिया में स्थानिक है। यह विषहीन है।