सहसवान(बदायूं)। सहसवान के मोहल्ला सैफुल्लागंज के मंदिर परिसर में शनिवार सुबह को बुजुर्ग महिला का शव मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कमरे से सुसाइड नोट मिला। उनके मोबाइल में एक वीडियो भी मिला जो उन्होंने मरने से पहले बनाया था। उन्होंने अपनी मौत के लिए पड़ोसियों को जिम्मेदार ठहराया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी लोमेश शर्मा (62) पत्नी उमेश शर्मा अपने घर के पास ही एक मंदिर में रहती थीं। सुबह जब बहू चाय देने पहुंची तो बिस्तर पर शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर आरबी सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से दो पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया। लोमेश शर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह रोती दिख रही हैं। वीडियो में वह मोहल्ले के लोगों से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कह रही हैं।
सुसाइड नोट में ये लिखा
लोमेश शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मोहल्ले के लोग उन्हें व उनके परिवार को लगातार तंग कर रहे हैं। भुवनेश माहेश्वरी, वैभव महेश्वरी, शुभम महेश्वरी, सुधीर माहेश्वरी, राखी माहेश्वरी, मुन्नी देवी मास्टरनी और जगमोहन माहेश्वरी ग्रुप बनाकर 7-8 साल से मुझे परेशान कर रहे हैं। इन लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ झूठे केस करवाए, हमें घर से निकालने की धमकियां दीं और बार-बार पैसे मांगने का दबाव बनाया। ये कहते हैं कि उनके पास बहुत पैसा और ऊंचे अधिकारियों से संबंध हैं इसलिए वे हमें कभी भी झूठे केस में फंसा सकते हैं और हमारी जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं। अब उनके पास आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पुलिस सुसाइड नोट और वीडियो की जांच कर रही है।
घर पर कब्जा करना चाहते हैं आरोपी
मृतका के बेटे पवन ने बताया कि आरोपी हमारे परिवार के खिलाफ थाने में फर्जी शिकायत करते हैं। हमारे मंदिर और जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। हमने भी पुलिस से शिकायत की थी लेकिन काई सुनवाई नहीं हुई। दोनों पक्षों को मुचलका पाबंद कर दिया था। मां जब घर से निकलती थीं तो उन्हें परेशान किया जाता था, उनके साथ गाली-गलौज की जाती थी, अपशब्द कहते हुए अनर्गल आरोप लगाए जाते थे। ताकि किसी तरह हम लोग यह घर और मंदिर छोड़कर चले जाएं l
सहसवान कोतवाल आरबी सिंह ने बताया कि महिला मोहल्ले के ही एक मंदिर में परिवार के साथ रहती थी। महिला के शव पर किसी तरह के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्टअटैक से मौत होने की वजह सामने आई है। वीडियो और सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है।