दातागंज(बदायूं)। रील बनाने की सनक में महिला ने अपने पति को नल से बांधकर पीटा। युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है।
नगर के वार्ड नंबर एक मुहल्ला परा निवासी नंदलाल का आरोप है कि उसकी पत्नी को सोशल मीडिया के लिए वीडियो रील बनाने का शौक है। वह हर समय रील बनाया करती रहती है, घर के कामकाज पर ध्यान नहीं देती। इस वजह से दोनों के बीच झगड़ा भी होता है। इससे वह नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। शुक्रवार को वह पत्नी को मनाने ससुराल पहुंचा लेकिन उसकी पत्नी पत्नी गुड्डी, सास राजेश्वरी और उनके पड़ोसी सोनू उर्फ दीपक ने एक रील बनाने की बात कहकर उसे नल से बाँध दिया। उसके बाद नंदलाल की जमकर पिटाई लगाई गई। मारपीट में नंदलाल के पैर में चोट लग गई। आरोपियों ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
युवक की चीख पुकार सुनकर घरवाले और आसपड़ोस के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने उसे बचाया। इस दौरान किसी ने उसका नल से हाथ बंधे होने का फोटो वायरल कर दिया। पीड़ित युवक ने कोतवाली पहुंचकर पत्नी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पत्नी से पूछताछ की। पत्नी ने पति पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई ने बताया कि दोनों में आपसी विवाद है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगाी।