उझानी(बदायूं)। होली के बाद गर्मी का आगमन होने लगा है, ऐसे में लोगों ने पंखा, फ्रिज और कूलर का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए बिजली विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। विभाग द्वारा मेंटेनेंस के लिए 5 घंटे बिजली सप्लाई को बाधित किया जाएगा। उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है।
ब्लॉक क्षेत्र में वेस्ट फीडर पर आरडीएसएस की ओर से मेंटेनेंस कार्य कराया जा रहा है। इसके चलते दिन में करीबन 5 घंटे बिजली गायब रहेगी। इस दौरान मैंमिया कॉलोनी, गांव अचौरा, बुटला, छतुईया, हरहरपुर, धर्मपुर, सिद्धनगला, जुनईया, पीरनगर, देवरमई, मिलाल नगला, नट नगला, मुरावन नगला, बरी का नगला में बिजली आपूर्ति दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक बाधित रहेगी। निर्माण एजेंसी आरडीएसएस द्वारा इस क्षेत्र में सभी निर्बाध आपूर्ति की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा ताकि उपभोक्ताओं को गर्मियों में बिजली संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े।
दरअसल गर्मी के दिनों में तेज हवा चलने पर जर्जर तार की वजह से एक दूसरे तार से स्पर्श कर जाने के बाद फाल्ट लग जाती है और बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है इसीलिए पहले से ही तैयारी की जा रही है। सभी जगह पर बिजली मिस्त्री द्वारा बिजली के पाल एवं खंभा की जांच कराया जा रहा है और जहां भी कमी दिख रहा है, उसको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने बताया कि उपभोक्ताओं की परेशानी को ध्यान में रखते हुए बिजली कार्य को समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें क्योंकि मरम्मत कार्यों के दौरान बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। कार्य समाप्त होते ही जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की कोशिश की जाएगी।