उझानी/सहसवान: बदायूं जिले मे दो कोतवालों पर गाज गिरी है, एसएसपी अशोक कुमार ने सहसवान कोतवाली के प्रभारी अनिल सिरोही को अनिल सिरोही को लाइन हाजिर कर किया है वहीं उझानी में राजीव कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
उझानी में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर मालिक समेत परिवार को बंधक बनाकर करीबन 10 लाख की लूटपाट की। एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव और सीओ भूषण वर्माघटना स्थल मुआयना कर पुलिस को जल्द ही घटना में शामिल बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया। लेकिन एक सप्ताह के बाद भी मामले में कोई प्रगति न होने के कारण एसएसपी ने आज राजीव कुमार को निलंबित कर दिया।
वहीं तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चर्चा में आए सहसवान कोतवाल अनिल कुमार सिरोही को लापरवाही के आरोप में लाइनहाजिर कर दिया है। पिछले दिनों बरेली के एक पुराने मामले में गवाही को लेकर अदालत ने सिरोही के खिलाफ वारंट भी जारी किया है। एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को हिदायत दी है कि ईमानदारी से काम न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।