इलाहाबाद। उन्नाव रेप केस की जांच कर रही सीबीआई पर पीड़िता की मां ने निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया है। हाई कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर पीड़िता की मां ने कहा है कि उनकी तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर से अलग केस दर्ज करके सीबीआई जांच कर रही है। शिकायत के बाद कोर्ट ने पॉक्सो ऐक्ट के तहत चल रही सुनवाई पर भी रोक लगा दी है।
गौरतलब है कि उन्नाव के माखी गांव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगा था। इस मामले में युवती का आरोप था कि उनके पिता को पीटकर झूठे केस में जेल भिजवा दिया गया। जेल में पीड़िता के पिता की बाद में मौत हो गई थी। उनकी मौत का आरोप भी बीजेपी विधायक पर लगा था। पीड़िता का कहना था कि बीजेपी विधायक और उनके भाई ने जेल के अंदर उनके पिता की हत्या करवा दी। इस मामले की जांच बाद में सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई है। अभी सीबीआई इस केस की जांच कर रही है।