उझानी। सूबे के पुलिस महानिदेशक के आदेश पर प्रदेश भर में मिशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव और सीओ भूषण वर्मा के नेतृत्व में पैदल गश्त की गई। एसएसपी की गई गस्त से बाजार में अफरातफरी मच गई।
शुक्रवार देर शाम को नगर में एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी जितेंद्र श्रीवास्तव व सीओ भूषण वर्मा के नेतृत्व में मिशन ऑलआउट को निकली पुलिस फोर्स को देखकर अफरातफरी का माहौल हो गया। सडक किनारे ठेले वाले भागते हुए नजर आए, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों सहित बाजार का औचक निरीक्षण किया।नगर के बिल्सी, कछला, स्टेशन रोड पर दुपहिया, चौपहिया वाहन चालकों को रोक कर गाड़ियों के कागजात चेक किए। साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गयी। बगैर हेलमेट, बिना कागजात बाइकर्स मिलने पर चालान किये गये।
चैकिंग के दौरान सर्राफा की दुकानों एवं उनमें लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया, व्यवसाइयों को हिदायत दी कि वह दुकान में सीसीटीवी का प्रयोग अवश्य करें। दुकानों को आगे सड़क घेरकर बाईक खड़ी करने वालों को भी चेताया गया। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि बाजार सहित नगर के प्रमुख मार्गों पर प्रतिदिन शाम को पैदल गस्त होना चाहिए।