उझानी। गुरुवार तेज बरसात ने एक बार फिर से नगरपालिका के जल निकासी प्रबंधों की पोल खोल दी। आज बारिश से घंटाघर मार्किट के अलावा मोहल्लों की गलियां पानी से लबालब हो गईं और बरसात का पानी घरों व दुकानों में जा घुसा जिससे नालियां और सड़क एक हो गए।
आज गुरूवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गयी थी। बारिश ने जहां लोगों को गर्मी में राहत देने का काम किया। वहीं जलभराव की समस्या से लोग परेशान हो गए। घंटाघर मार्किट आम रास्ता पूरी तरह डूब गया। इसकी वजह से रास्ते से निकलने वाले लोगों का आवागमन बंद हो गया। कभी छुटपुट तो कभी तेज बारिश होने से कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। गलियों का पानी मकानों में भर जाने से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए।
हैरत की बात यह है कि नगर पालिका परिषद द्वारा नालों की सफाई कराने के वादे धरे रह गए। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण मोहल्ला बाजारकलां, भर्रा टोला, गद्दी टोला की गलियाँ तालाब बन गयीं। ठंडी व तेज हवाओं के साथ साथ झमाझम वर्षा से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली लेकिन पालिका की जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई।