उझानी (बदायूं)। रविवार का दिन कांवड़ियों के लिए हादसों से भरा रहा। अनियंत्रित वाहनों की टक्कर में उझानी-कछला मार्ग पर 11 लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक हादसे में कांवड़ियों का गुस्सा भी फूट पड़ा लेकिन लोगो के समझाने के बाद लोग शांत हो गए।
8:00 AM पर टैक्टर का पहिया युवक के पैर पर चढ़ा
सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के गाँव सिकिरापुर निवासी हीरालाल(16) पुत्र पप्पूलाल कछलाघाट से गंगाजल भरकर लौट रहा था। सुबह करीबन 8 बजे उझानी कोतवाली क्षेत्र के छतुईया फाटक के नजदीक कांवड़ियों के एक टैक्टर का पहिया हीरालाल के पैर पर चढ़ गया।
09:00 AM पर दो भाइयों की मोटरसाइकिल को टैक्टर ने मारी टक्कर
सुबह 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के गाँव बुटला के नजदीक एक टैक्टर ने मोटरसाईकल को पीछे से टक्कर मार दी जिसमे दोनों सगे भाई घायल हो गए। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गाँव पुशगवां निवासी आशीष(24) और प्रदीप(16) पुत्र सत्यपाल सिंह आज सुबह कछला जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही टैक्टर की टक्कर में दोनों घायल हो गए।
04:00 PM पर दो बाईक सवारों की भिडंत
हादसों का सिलसिला शाम को भी जारी रहा। कोतवाली क्षेत्र के करुआ पुल के नजदीक दो बाईकसवार आपस में भिड गए। आमने सामने से हुई इस टक्कर में 7 लोग घायल हुए। बरेली के सुभाष नगर निवासी आशीष पुत्र रामवीर, अभय पुत्र वेदराम, अरुण पुत्र रामवीर कछला घाट की ओर जा रहे थे वहीं कुंवरगाँव थाना क्षेत्र के गाँव बाबट निवासी संजीव पुत्र वहेराम, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव सनाय निवासी रेनू पत्नी पुष्पेन्द्र, भूपेन्द्र पुत्र पप्पू और उनकी पत्नी रेनू कछला से गंगा जल भर अपने गन्तव्य की ओर लौट रहे थे। करुआ पुल पर दोनों कांवड़ियों के आमने सामने टक्कर हो गयी जिसके बाद भारी भीड़ जमा हो गयी। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद डायल-100 सहित कोतवाल विनोद कुमार भी पुलिस बल के साथ पहुँच गए। कोतवाल ने स्थिति नियंत्रित करते हुए घायलों को पुलिस वाहनों से अस्पताल पहुँचाया।
04:30 पर बाईकसवारों ने महिला को रौंदा
शाम 4:30 बजे एक मोटरसाईकल ने पैदल जाती हुई महिला को रौंद दिया। कोतवाली क्षेत्र के गाँव भवानीपुर निवासी नन्ही देवी पत्नी ज्ञान सिंह कछला से गंगा जल भर वापस आ रही थीं कि वितरोई मोड़ के नजदीक तेज रफ्तार मोटरसाईकल की टक्कर में उनकी साड़ी पहिए में फंस गयी। महिला मोटरसाईकल के साथ तब तक खींचती गयी जब तक उसकी साड़ी न उतरी। हादसे के बाद तीनों बाईक सवार खेतों के रास्ते भाग गए। वहीँ कांवड़ियों ने वहां से गुजर रही एक पुलिस जीप को पकड़ लिया जिसके बाद घायल महिला को उनकी गाड़ी में भेज अस्पताल रवाना कर दिया। हादसे में महिला के गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के बाद कांवड़ियों ने मोटरसाइकिल पर अपना गुस्सा निकाला। मोटरसाइकिल का पेट्रोल निकाल उसमे आग लगाने की कोशिश भी की गयी लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा समझाने के बाद कांवड़िए शांत हो गए। कुछ ही मिनट बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाईकल को कब्जे में लिया। वहीं आज रविवार को छुट्टी की वजह से भी कांवड़ियों की खासी भीड़ रही जिसका खामियाजा एम्बुलेंस को भी भुगतना पड़ा। सीएचसी से घायलों को जिला अस्पताल भेजने के लिए घंटो तक एम्बुलेंस का इंतजार हुआ।