बदायूं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में बुधवार को ब्यूटी कांटेस्ट आयोजित किया गया। डीएम की इस मुहिम में लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शौचालय के प्रति लोगों की सोच बदलने के लिए डीएम की यह अनूठी पहल है। इस प्रतियोगिता के दस विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को खुले में शौच से मुक्त किया जा रहा है इसके लिए हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के सभी 15 ब्लॉकों के 1038 ग्राम पंचायतों में ‘मेरा शौचालय सबसे अच्छा’ ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित किया गया। इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट कार्यक्रम में आंगनबाड़ी, ग्राम प्रधान, सचिव, आशा गांव में घूमकर अच्छे शौचालय का चयन किया।
बुधवार सुबह से ही जिले में गांव गांव ब्यूटी कॉन्टेस्ट शुरू कर दिया गया। डीएम सहित सदर विधायक ने गुरुरीविनायक गांव पहुंचकर शौचालय साफ रखने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया। डीएम के निर्देशन पर प्रत्येक गाँव में 5 स्वच्छ और सुंदर शौचालय वाले ग्रामीणों को प्रमाण पत्र सौंप सम्मानित भी किया गया।
डीएम दिनेश कुमार सिंह का प्रयास है कि गांव में स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हो और जिले को खुले से शौच मुक्ति किया जा सके। इसके लिए ब्यूटी कांटेस्ट के जरिये लोगों को सम्मानित कर स्वच्छता एवं शौचालय के प्रति बढ़ावा दिया जा रहा है। कॉन्टेस्ट के तहत न्याय पंचायत में पांच शौचालयों में प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 3-3 शौचालय में से चयनित किया जाएगा। 15 ब्लॉक से चुने गए 3-3 शौचालयों के हिसाब से कुल 45 शौचालय के बीच में जिला स्तर पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट होगा। इस प्रतियोगिता के दस विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा 30 दिसम्बर को पुरस्कृत किया जाएगा। ग्राम पंचायत के विकास के लिए जिला प्रशासन 2-2 लाख रुपए भी देगा।