उझानी। अतिक्रमण से जूझ रही उझानी के लोगों को शनिवार को राहत की सांस मिल सकती है। शुक्रवार जब एसएसपी की गाड़ी जाम में फंसी तब प्रशासन जाग उठा। जिसके बाद कल अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया है।
नगर में अतिक्रमण से जूझना लोगों के लिए आम बात हो गयी है। दुकानों के आगे फुटपाथ पर कब्जा जमाए हुए दुकानदार उसके बाद ठेलें वालों ने आमजन का निकलना दूभर कर दिया है। नगर के मुख्य चौराहे से कछला की ओर मार्गसबसे ज्यादा खराब हैं लेकिन प्रशासन ने आँखें मूंद ली है। वहीं आज शुक्रवार जब एसएसपी अशोक कुमार वार्षिक मुआयने के लिए कोतवाली पहुंचे तब उनकी गाडी चौराहे के जाम में जा फंसी। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने एसएसपी की गाड़ी को जाम से निकाला। इसके बाद एसएसपी अशोक कुमार ने अतिक्रमण के सम्बन्ध में कोतवाल विनोद चाहर से बात की। आनन फानन में कोतवाल ने शाम को नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान का बिगुल भी फूंक दिया है। लेकिन इस प्रकरण ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए।
दरअसल हर साल अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान तो चलता है लेकिन कुछ वक्त बाद स्थिति जस की तस हो जाती है। कांवड़ यात्रा के दौरान जुलाई माह में अतिक्रमण हटाया गया था। उस दौरान अतिक्रमण करने वालों जुर्माने की चेतावनी भी दी गयी। लेकिन कावंड यात्रा खत्म होने के बाद ही सड़को पर अतिक्रमण वापस लौट आया। लेकिन प्रशासन खामोश रहा।