बदायूं। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे अपने घर के सदस्यों तथा पड़ोसियों को बताएं कि पोलिंग बूथ पर मतदाता सूची में अपना नाम देख लें। सभी लोग यह सुनिश्चित करें कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए शतप्रतिशत मतदान करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यालयों में चुनाव की पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ब्लूमिंगडेल स्कूल एवं द्रौपदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बच्चों को चुनाव पाठशाला में मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी । उन्होने कहा कि बच्चे अपने परिवार तथा पड़ोसियों को मतदाता सूची में नाम देखने के लिए प्रेरित करे कि निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर एंड्राइड मोबाइल, लोकवाणी केंद्र बीएलओ, तहसील में तहसीलदार के पास जाकर नाम देख सकते हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची से छूटे हुए लोग बीएलओ के पास दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी या आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी लेकर अवश्य जाएं। कोई पहचान पत्र न होने पर घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी तथा हस्ताक्षर आवश्यक है। सभी लोग वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चैक कर लें। इस भरोसे में न रहें कि पिछले चुनाव में हमने वोट डाला था तो हमारा लिस्ट में नाम तो होगा ही। ऐसा नहीं है जो अब नई लिस्ट आई है। उसमें बहुत लोगों के नाम नहीं हैं। यदि आपका वोटर लिस्ट मे नाम नहीं है तो 6 नम्बर फार्म भर कर अपना नाम जरूर बढ़वा लें।