उझानी। नगर में आज शुक्रवार को आयकर विभाग की टीमों ने सराफा बाजार पर छापेमारी की। दुकान के बाहर सुरक्षा के लिए टीम के साथ आए पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं। अचानक पड़े इस छापे से कारोबारियों में खलबली मच गयी है।
आयकर विभाग की टीमों ने अलग अलग ज्वेलर्स शोरूम, दुकानों पर छापेमारी की। करीबन 2 बजे आयकर विभाग की टीम स्टेशन रोड, कछला रोड, शोपिंग मार्किट स्थित सराफा दुकानों पर पहुंची, वहां मौजूद ग्राहकों से पूछताछ कर बाहर भेजा दिया गया। जिसके बाद वहां लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी। आयकर विभाग की टीम के साथ आई पुलिस प्रतिष्ठान के आसपास तैनात है। इसके अलावा क्षेत्रीय पुलिस बल भी मुख्य चौराहे पर मौजूद है।
फिलहाल सभी शोरुम, दुकानों के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं, अचानक पड़े इस छापे से नगर में खलबली मच गयी और सराफा कारोबारी की दुकान के बाहर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई। आय विभाग के छापे की भनक लगते हीं सराफा दुकानों के शटर बंद हो गए। कई दुकानदार मौके से फरार हो गए। खबर लिखे जाने तक टीम की कार्रवाई जारी है।