बदायूं। शॉर्ट सर्किट से मंगलवार रात अचानक लगी आग से टेलीविजन में विस्फोट हो गया। धुआं भरने कमरे में सो रहे तीन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि, एक बच्चे की हालत गंभीर है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के ग्राम कठोली में शौकत, सुलेमान और फिरासत तीन सगे भाइयों का मकान है। मंगलवार रात सुलेमान का बेटा फरदीन (7) और शानू (8), शौकत की बेटी शिखा बानो (10), दूसरी बेटी इल्मा (12) और फिरासत की बेटी शबनम (11) और बेटा अमन (10) टीवी देख रहे थे। कुछ ही देर बाद इल्मा, अमन दूसरे कमरे में सोने चली गयी। बाकि सभी बच्चे टीवी देखते-देखते उसी कमरे में सो गए। इसी दौरान देर रात किसी तरह हुए शॉर्ट सर्किट से टीवी में आग लग गई और कमरे में धुआं भर गया। दम घुटने से फरदीन, शबनम, शिखा की मौत हो गई, जबकि शानू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
खाक हुआ टेलीविजन, बेसुध सोता रहा परिवार
वहीं परिवार वालों के मुताबिक रात करीब साढ़े 11 बजे टीवी से फाल्ट की आवाज आई थी। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। शॉट सर्किट से लगी आग से पूरी कमरा धुएं से भरता रहा लेकिन किसी ने बच्चों की सुध नही ली।
बुधवार सुबह जब परिवार वाले झाडू लगाने के लिए कमरा खोला तो कमरे में धुआं भरा हुआ था, दीवारों पर कालिख थी और मेज पर रखा हुआ टेलीविजन पूरी तरह खाक हो चुका था। तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी लेकिन एक की सांसे चल रही थी। एक ही परिवार में सगे चचेरे-तहेरे तीन भाई-बहनों की मौत से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंचे सिविल लाइंस इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने मौका मुआयना किया और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।