उझानी। आंगनबाड़ी स्कूलों मे नौनिहालों को स्फूर्ति और ताजगी देने के लिए बांटे जाने वाले पुष्टाहार पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डाका डाल रहे हैं। नगर पालिका सभासद ने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के भाई के रंगेहाथों पुष्टाहार बेचते हुए पकड़ लिया जिसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
गर्भवती, धात्री एवं बच्चों में पोषण बढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बांटा जाता है। लेकिन पोषाहार पशुपालक एवं डेयरी संचालकों तक पहुंच रहा है। बुधवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया। मुहल्ला बहादुरगंज निवासी नगर पालिका सभासद राजवती को पुष्टाहार बेचे जाने की सूचना मिली, उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भाई एक पशुपालक के पोषाहार के कट्टे बेच रहा था। जिसके बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया, सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभासद राजवती ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगम और उसके भाई प्रवीण के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। फ़िलहाल पुलिस ने पोषाहार को भी कब्जे में ले लिया।