उझानी। नगर में दिनदहाड़े दो चोर एक घर में घुस गये। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नही था लेकिन अचानक ही मकान मालिक के आ जाने से एक चोर पकड़ा गया, वहीं दूसरा चोर लाखों का माल लेकर फरार हो गया।
शुक्रवार सुबह नगर के बालाजीपुरम कलौनी निवासी राजकुमार कश्यप पुत्र नन्दकिशोर अपने परिवार सहित नगर में एक धार्मिक कार्यक्रम में गये थे। दोपहर करीबन 12 बजे वापस लौटते वक्त राजकुमार अपनी पत्नी संगीता और दो छोटे बच्चों को घर की गली पर छोड़ किसी दूसरे काम से बाजार निकल गए।संगीता जब दरवाजे पर पहुंची तो घर का ताला टूटा हुआ था, उसने जब दरवाजा बजाया तो अंदर से आवाज आई कि मालिक घर पर नही हैं। अनजान आवाज सुन उसने तुरंत राजकुमार को फोन कर बुला लिया, जिसके बाद डायल-100 पर सूचना दी गयी।
घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होते देख चोर छत से कूदते हुए भागने लगे जिसके बाद राजकुमार ने उनका पीछा किया, इसी बीच डायल-100 पर तैनात कमांडर माजिद हुसैन, सब कमांडर विष्णु कुमार, नूतन सिंह, भारत देवी ने मौके पर पहुँच घेराबंदी एक चोर को दबोच लिया हालाँकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया।
युवक के पास चांदी की 4 चूड़ी, एक बिछुआ, 2 जोड़ी पायल, 2 सिक्के, एक लेपटॉप आदि सामान बरामद कर लिया गया है वहीं दूसरा चोर करीबन 1 लाख रुपया कैश और जेवरात ले गया है। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आमिर पुत्र मुशीर निवासी खेड़ा नवादा बताया। पुलिस दूसरे अपराधी को गिरफ्तार करने को जुट गई है ।