कछला। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए राजस्थान से आए एक परिवार के दो भाइयों समेत तीन बच्चों की कछला मौत हो गयी।
सोमवती अमावस्या पर सुबह श्रद्धालुओं का तांता लग गया। आसपास के जिलों के समेत राजस्थान और मध्य प्रदेश से श्रद्धालु गंगा स्नान को पहुंचे। जिला दौसा, गाँव निहालपुर, थाना बिंदकी, राजस्थान निवासी धर्म सिंह पुत्र रामकरन अपने परिवार सहित गंगा स्नान के लिए आए थे। उनके साथ दो भतीजे दिलखुश(11) पुत्र केशाराम, नितेश(10) पुत्र चेतराम भी थे, सोमवती अमावस्या होने की वजह से काफी भीड़ थी, नहाते वक्त दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गए। नहाने के बाद परिवार ने जब बच्चों की तलाश की तब हादसे का एहसास हुआ।
जिसके बाद गोताखोरों की मदद से बच्चों को तलाशा गया, बेहोशी की हालत में दोनों बच्चे बाहर निकाल लिए गए। डायल-100 की मदद से बच्चों अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा जनपद धौलपुर, गाँव भैसाना, राजस्थान निवासी नेमसिंह के 4 वर्षीय पुत्र शिवम की गंगा में डूबने से मौत हो गयी। हादसे के बाद से मृतकों के घरों पर कोहराम मचा है।