बदायूं। जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर बाल श्रमिकों को चिह्नित करने के लिए टीम गठित कर दी है। बाल श्रमिकों को चिह्नित करने के लिए 10 से 25 जून के बीच अभियान चलाया जाएगा।
जिले में बड़ी संख्या में बाल श्रमिक दुकानों पर काम करते नजर आते हैं। इनमें से कुछ अपने दुकानों पर काम करते हैं तो कुछ दूसरे के दुकानों पर। ऐसे बच्चों को बाल श्रम से दूर रखते हुए उन्हें शिक्षा से जोड़ सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए शासन ने जिम्मेदारों को दिशानिर्देश जारी किया है। बाल श्रम के खिलाफ अभियान उन कंपनियों व प्रतिष्ठानों में चलाया जाएगा, जहां बाल श्रमिकों से काम कराया जाता है। लोगों को भी बालश्रम के दुष्परिणामों से अवगत कराना होगा।
बाल श्रमिकों के चिह्नीकरण के लिए बनने वाली टीम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के अलावा श्रम विभाग के अफसर, परगना मैजिस्ट्रेट, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारी भी शामिल होंगे। अभियान के दौरान जिन बाल श्रमिकों को चिह्नित किया जाएगा, उसका पूरा विवरण पोर्टल के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा।