बदायूं। आज सावन का आखिरी सोमवार है। ऐसे में भारी संख्या शिवभक्त रविवार से ही जलाभिषेक करने के लिए कछला पहुँच रहे हैं। हाईवे पर कावड़ियों के बेड़े ही बेड़े नजर आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से शिव भक्तों की भीड़ का आकलन कर व्यापक इंतजाम किए गए हैं । उम्मीद है कि इस बार पिछले सोमवार के मुकाबले दो गुनी भीड़ जलाभिषेक के लिए उमड़ेगी।
सावन के आखिरी सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को कांवड़ियों के कई जत्थे जिले में पहुँच चुके हैं। कांवड़ियों की आवाजाही और डीजे पर बजते भजनों से बदायूं-कछला मार्ग गुंजायमान है। इस मार्ग में शिवभक्तों की ओर से कई भंडारे आयोजित किए गए हैं। हरहर बमबम के जयघोष के साथ कदमताल के साथ पहुंचे कावंड़ियों का जिले में जगह जगह स्वागत किया जा रहा है। सावन के चौथे सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और महाशृंगार का सिलसिला शुरू होगा। रविवार को ही शिवालयों को सजाया गया है।
वहीं सावन के अंतिम सोमवार के साथ ही ईद-अल-अधा का त्योहार भी है। जिसके चलते प्रशासनिक अमला पहले से ही संजीदा है। दोनों त्योहारों के साथ होने के चलते हर तरफ लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। ऐसे में किसी तरह के असामाजिक तत्व शहर में सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस न पहुंचाएं इसकी निगरानी के लिए जिले में पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है। कांवड़ मेले और ईद-अल-अधा की तैयारियों को लेकर जनपद में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं और नमाजियों की सुरक्षा के भी इंतजामों के बंदोबस्त किए गए हैं।