बदायूं। जिले में रात रफ्तार ट्रक चाय के खोखे पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही चीख पुकार मच गई। ट्रक के नीचे दबकर अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताया और मरने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
सोमवार रात अलापुर थाना क्षेत्र में दातागंज-म्याऊं मार्ग पर हरौरा गाँव में सड़क किनारे में एक खोखे पर ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है गल्ला लदा ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था, अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खोखे पर जा गिरा। जिसके बाद खोखे के पास खड़े हुए लोग वहीं दब गए। हादसे के बाद ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। डीएम दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मंगवाकर ट्रक हटवाया तो उसके नीचे दबे पांच कांवड़ियों को निकाला गया, देर रात तक सात लोगों के मरने की पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।
ट्रक के पलटने के बाद गेहूं की बोरियां खोखे के पास बने सुरेंद्र के घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर जा घुसीं। घर में सुरेंद्र की बेटी काजल (5) और नंदनी (1) एक चारपाई पर सो रहीं थीं। दोनों की दीवार के मलबे और गेहूं की बोरियां से दबकर मौत हो गई। वहीं खोखे पर रुके पांच कांवड़िये भी मौत के काल में समा गए। 12 अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज चल रहा है। घटना को देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य के दौरान ट्रक में आगजनी की कोशिश की लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझाकर शांत किया गया।