उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात बैखोफ चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं को तमंचा दिखा लूट लिया।
नगर के मोहल्ला बहादुरगंज, मानिकपुर रोड पर शादी समारोह की तैयारी में जुटे दो घरों से बदमाशों ने नकदी और जेवरात साफ कर दिए। बाबू पुत्र घासी और बच्चू पुत्र अकबर की छत से घर में दाखिल हुए चोरों ने देर रात धावा बोल दिया। बाबू के घर आए एक मेहमान के पर्स से 4 हजार रुपये नकद, 1 जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की अंगूठी गायब है। पर्स मंगलवार सुबह घर के पीछे पड़ा हुआ मिला। वहीं बच्चू के मुताबिक करीबन 50 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं, मेहमानी में आए सलमान की पेंट भी गायब है जिसमे करीबन 5 हजार रूपये थे। फिलहाल पुलिस को तहरीर नही दी गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के ही गाँव धौरेरा में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। लालमन पुत्र नेकसू अपने परिवार सहित कामकाज के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं। मंगलवार सुबह घर के दरवाजे का ताला टूटा मिला जिसके बाद गाँव वालों को चोरी की आशंका हुई। ग्रामीण घर में दाखिल हुए तो बिखरा हुआ सामान देखकर सन्न रह गए। चचेरे भाई लक्ष्मण राठौर ने लालमन को सूचना दे दी है।
वहीं अपराध का सिलसिला अगली सुबह भी जारी रहा। कोतवाली क्षेत्र के गाँव अब्दुलागंज में मॉर्निंग वॉक पर निकली 4 महिलाओं को तमंचे के बल पर लूट लिया गया। अब्दुलागंज निवासी मंतोष(30) पत्नी सुनील, राजकुमारी पत्नी रघुवीर, शांतिदेवी(50) पत्नी नारायण शर्मा, चंचल(35) पत्नी पुष्कर घर से वॉक करने के लिए निकलीं थीं। घर से कुछ ही दूर पर बाईक सवार बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर जेवरात मांगे। दहशत में महिलाओं ने अपने कुंडल, पाजेब बदमाशों को सौंप दिए। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने शौर मचाना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीण वहां पहुँच गए। घटना के बाद से ही गाँव में दहशत का माहौल है, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।