बदायूं। जिले में न तो किसी का कोई बच्चा चोरी हुआ है और न ही कोई बच्चा चोर मिला है। लेकिन जनपद के लोग गत सप्ताह से बच्चा चोर की अफवाह से दहशत में रहे हैं। वहीं, अब बच्चा चोर की अफवाह में लोग निर्दोंष को पीटने लगे है।
मंगलवार को इस्लामनगर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने रासलीला के नाटक कलाकारों को बच्चा चोर समझकर उनकी पिटाई कर दी। रासलीला के नाटक कलाकार बाइकों द्वारा थाना क्षेत्र के गांव राजपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी। बातचीत में संदिग्ध प्रतीत होने के बाद ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी। कलाकारों ने वहां से भागने की कोशिश की तो उन पर पथराव किया गया।
इसके बाद हंगामा बढ़ा तो सूचना पर डायल-100 पहुँच गयी, कलाकारों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाया गया। रासलीला के नाटक कलाकारों ने बताया वो एक कार्यक्रम की बात करने के लिए जा रहे थे, रस्ते में ईख के खेत में शौंच के लिए रुक गए थे जिसके बाद ग्रामीणों ने हमला किया। घटना के बाद रामलीला समिति के लोग भी थाने पहुँच गए। एसओ इस्लामनगर जसवीर सिंह ने बताया कि कलाकारों के बयान लेकर उनकी पुष्टि करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
बता दें कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गत सप्ताह से बच्चा चोर की अफवाह ने पुलिस के साथ लोगों की नींद उड़ा दी है। दिन हो या रात लोग बच्चों की निगरानी रखने लगे है। थोड़ी देर के लिए बच्चा आंखों से ओझल होने पर चोरी होने की अंदाजा लगाने लगते है। साथ ही बच्चे की खोज में निकल पड़ते है। जबकि बच्चा घर के अंदर या किसी परिचित के पास से बरामद हो जाता है। लेकिन लोगों में बच्चा चोर की अफवाह दहशत बनकर छाई हुई है।
एसएसपी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं यूपी के आईजी कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने सभी अपर पुलिस महानिदेशकों को अपने जोन में 24 घंटे का अभियान चलाकर अफवाह फैलाने वालों की धरपकड़ करने को कहा है।