उझानी (बदायूं)। नगर के पैलेस में गुरुवार को भाजपा नेता, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने 4 युवक-युवतियों को रंगरलियां मनाते हुए पकड लिया। जबकि एक जोड़ा भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल संचालक सहित युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया है।
अय्याशी का अड्डा बन चुके भगवती पैलेस में गुरुवार सुबह 11 बजे हडकम्प मच गया। भाजपा नगर महामंत्री योगेश प्रताप सिंह, जिला महामंत्री रानी सिंह पुंढीर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर कमरों की तलाशी ली। कमरों के दरवाजे खुलवाए गए तो अंदर 4 युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले वहीं एक प्रेमी जोड़ा फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही होटल संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुरूवार को होटल संचालक ने बातचीत में पुलिस का किसी तरह का खौफ न होने की बात कहीं। पुलिस की मौजूदगी में बेखौफ संचालक आराम फरमाते हुए नजर आया। संचालक ने यह तक कहा कि होटल में अय्याशी की गतिविधियों का उसके पास लाईसेंस है। पुलिस हिरासत में युवक-युवतियों के बाद संचालक अपनी निजी गाड़ी में बैठकर कोतवाली के लिए रवाना हुआ तो योगेश प्रताप सिंह, रानी सिंह पुंढीर ने विरोध जताया जिसके बाद पुलिस अपने वाहन में उसे साथ ले गयी।
सीओ के छापे के बाद भी बंद नहीं हुआ होटल
भगवती पैलेस में काफी लंबे समय से होटल में अय्याशी का धंधा चल रहा है। कम समय के लिए अधिक रुपये के लालच में युवक-युवतियों को होटल में कमरा भी सहजता से उपलब्ध हो जाता है। ऐसे मामलों के सामने आने के बाद कुछ दिनों तक धंधा बंद रहने के बाद फिर से शुरू हो जाता है। पिछले माह 1 अगस्त को सीओ विनय कुमार ने छापेमारी में दो युवक-युवतियों को पकड़ा था। इसके बावजूद भी होटल का लाईसेंस निरस्त न होने से संचालक के हौसले बुलंद हैं।