उझानी(बदायूं)। नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग मिलकर अतिक्रमण हटवाएंगे। नगर पालिका ईओ ने संयुक्त कार्रवाई के लिए लोक निर्माण विभाग और जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। पीडब्ल्यूडी के सीमांकन के बाद भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त किया जायेगा।
उझानी अतिक्रमण की जद में बुरी तरह से फंसा हुआ है। अतिक्रमण से लोगों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कछला रोड से गुजरने वाले वाहनों को घंटों तक जाम का सामना करना पड़ता है। छुट्टी के वक्त स्कूल की बसों के कारण जाम विकराल रूप ले लेता है। रोड पर बनी दुकानों के दुकानदार या तो अपनी दुकान के सामान को फुटपाथ पर लगाते हैं या सामने ठेला आदि लगवा लेते हैं। जिस कारण रात को चौड़ी दिखने वाली सड़कें दिन निकलते ही सिकुड़ जाती हैं। राहगीरों और आमजन का आवागमन मुश्किल हो गया है। ई-रिक्शा भी अतिक्रमण का कारण बन रही हैं। कस्बे के लोगों ने इस बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।
पालिका द्वारा अब तक चलाए गए अतिक्रमण अभियान का बुरा हाल रहा है। एक ओर अभियान चला दूसरी ओर फिर से अतिक्रमणकारी काबिज हो जाता है। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद नगरपालिका ने 23 नवम्बर को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था। अभियान के तहत स्टेशन रोड, कछला रोड तक अतिक्रमण हटाए गया। लेकिन दुकानदारों ने पालिका प्रशासन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया। इस दौरान पालिका कर्मियों और व्यापारी से हाथापाई होने के बाद अभियान को बंद करना पड़ा था। इसी को देखते हुए नगर पालिका अब लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रही है। पालिका ईओ ने बताया कि इस सम्बन्ध में पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है जिसके बाद सीमांकन के बाद सयुंक्त अभियान चलाया जायेगा। अतिक्रमण की जद में बिल्सी व कछला-बदायूं रोड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता हैं।