उझानी (बदायूं)। रविवार शाम नगर में एसबीआई बैंक के सामने युवक की छाती में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद आरोपी युवक ने कोतवाली में समर्पण कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के कछला निवासी समीम अहमद पुत्र अकील अहमद कासगंज के एक कॉलेज में आईटीआई का छात्र था। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव के 11वीं के 16 वर्षीय छात्र से कुछ दिन से उसका विवाद चल रहा था। रविवार को दोनों के बीच फोन पर तनातनी हुई जिसके बाद समीम अपने कुछ दोस्तों के साथ उझानी आ गया, शाम करीबन 6 बजे समीम नगर के बदायूं रोड़ स्थित स्टेट बैंक पर पहुँचा इसी दौरान छात्र अपने एक दोस्त को लेकर वहां पहुँच गया। अचानक ही आरोपित छात्र ने तमंचे से समीम की छाती पर गोली दाग दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छात्र सहित दोनों पक्षों के दोस्त वहां भाग गए, वहीं कुछ ही देर में आरोपी छात्र ने कोतवाली पहुँचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए सरेंडर कर दिया। छात्र से हत्याकांड की बात सुन पुलिस भी हक्काबक्का रह गयी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी विनोद चाहर घटनास्थल पर पहुँचकर समीम को सीएचसी रवाना किया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र क्षेत्र के एक गाँव के प्रधान का लड़का है और नगर के ही पंजाबी कॉलोनी में किराए पर रहता है।
वहीं समीम की मौत की खबर सुन उसके परिजन भी कोतवाली पहुँच गये। परिजनों ने बताया कि दो दिन पूर्व ही समीम कछला चौराहे पर कोस्मेटिक की दुकान खोली थी, उसने बताया कि वो उझानी दुकान के लिए सामान लेने जा रहा है। उन्होंने बताया कि समीम अपने परिवार में इकलौता लड़का था, इसके अलावा उसकी चार छोटी बहने हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।