उझानी (बदायूं)। उझानी पैंथर्स ने रविवार को उझानी रॉयल चैलेंजर्स को रोमांचक फाइनल मुकाबले में मात देकर यूपीएल 2020 का खिताब जीत लिया है। पैंथर्स के कप्तान अनमोल वार्ष्णेय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान की 82 रन की आतिशी पारी की बदौलत पैंथर्स ने 169 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में रॉयल 110 रन पर ही ढेर हो गयी। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सिडको चेयरमैंन और दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा, विशिष्ट अतिथि सचित्र प्रकाश वैश्य, अनिल अग्रवाल ने खिलाडियों को सम्मानित किया। शानदार प्रदर्शन के लिए अनमोल वार्ष्णेय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के तत्वाधान में चल रहे ठाकुर सुंदर सिंह मेमोरियल उझानी प्रीमियर लीग 2020 का आज समापन मैच उझानी रॉयल चैलेंजर्स पंकज सक्सेना की टीम और उझानी पैंथर्स नंदन गुप्ता की टीम के मध्य खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैंथर्स की टीम को रजत और प्रखर गौड़ ने सधी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 35 रन जोडे़। लेकिन छठे ओवर में मकलूस ने रजत को शिखर गौड़ के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। तीसरे नम्बर पर अनमोल वार्ष्णेय बल्लेबाजी करने आए, लेकिन 10वें ओवर में मकलूस ने प्रखर गौड़ को पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम भी सस्ते निपट गये।
13 ओवर में 81 रन के स्कोर पर पैंथर्स के तीन विकेट थे, ऐसे में अनमोल वार्ष्णेय ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए नए बल्लेबाज अजीम अंसारी के साथ पारी को संभाला। दोनों ने साथ मिलकर 75 रन जोड़े, 20वें ओवर में अजीम अंसारी सौरभ का शिकार बने, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रोबिन भी क्लीन बोल्ड हो गये। आखिरी तीन गेंदों पर मोहित ने एक गगनचुंबी छक्का, दो चौके लगा दर्शकों का मन मोह लिया। कप्तान अनमोल वार्ष्णेय ने 55 गेंदों का सामना कर 6 तूफानी छक्के, 7 चौके लगा 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं प्रखर गौड़ ने 35 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 और अजीम अंसारी ने 11 गेंदों में 3 चौके लगा 17 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजों में सौरभ ने 3 और मकलूस ने 2 विकेट लिए।
जीत के लिए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बल्लेबाजी के लिए सिद्दार्थ और विजय सक्सेना क्रीज पर आए, तीसरे ओवर में ही अनमोल वार्ष्णेय ने ओपनर बल्लेबाज विजय सक्सेना को 5 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद शिखर गौड़ बल्लेबाजी करने आए लेकिन टीम के 24 रन के स्कोर पर गेंदबाज रजत को हाथों में कैच थमा पवेलियन लौट गए। उन्होंने 12 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजों का आना जाना लगा रहा, पैंथर्स के विशाल स्कोर के सामने रॉयल चैलेंजर्स पस्त नजर आई। हर ओवर में लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। नतीजतन रॉयल चैलेंजर्स 110 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गयी। रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से सिद्दार्थ और रजत तोमर ने 29-29 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में रजत तोमर ने 3, अनमोल वार्ष्णेय ने 2 विकेट लिए।
दर्जा राज्यमंत्री बीएल वर्मा और यूपीएल चैयरमैन अमित प्रताप सिंह, गूंज फाउंडर राजन मेंदीरत्ता, गूंज चेयरमैन किशन चंद शर्मा ने विजेता टीम को 25 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया। यूपीएल 2020 में बदायूं खेल रत्न से अनिल अग्रवाल, शंकर गुप्ता रूद्र, राजन प्रेमी, महेंद्र प्रसाद डिमरी, रामदास यादव, किशन चंद शर्मा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुशील चंद्र सक्सेना, सत्येन्द्र गुप्ता, रानी सिंह पुंढीर, सचिन अग्रवाल, नावेद खान, योगेश प्रताप सिंह, अजीम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।