बदायूं। गुरुवार को अपने घर की तरफ लौट रहे लोगों के साथ पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर एसएसपी ने माफ़ी मांगी है, वहीं इस मामले में पुलिसकर्मी को हटा दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन है, बसें नहीं चल रहीं, रेल सेवाएं बंद है और ये कुछ लोगों के लिए बेहद परेशानी का सबब है। एक बड़ा श्रमिक वर्ग है जो अपने-अपने शहरों-गांव से आकर दूसरे शहरों में रोजगार के लिए बसता है, अब लॉकडाउन के वक्त रोजगार ठप्प है और ऐसे लोग अपने-अपने घरों की तरफ जाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं। ऐसे लोगों की उम्मीद पुलिस से भी है, लेकिन गुरुवार को सिविल लाईन्स क्षेत्र में खेडा नवादा चौकी के एक पुलिसकर्मी की गलत हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया। गुरुवार सुबह बैग लिए हुए कुछ युवक अपने घर की तरफ पैदल ही जा रहे हैं और पुलिस उन्हें पंजों के बल जाने के लिए मजबूर दिया। इस घटनाकम का वीडियो भी वायरल हो गया।
वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को चौकी से हटा दिया गया है। बदायूं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जिले की पुलिस का मुखिया होने के नाते मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।