बदायूं। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में शामिल लोगों के बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने और उसमें शामिल आधा दर्जन से ज्यादा की माैत के बाद शासन में खलबली मच गई है। जिसके बाद जिले की मस्जिदों में तबलीगी जमात की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक सहसवान की मस्जिदों से गैरप्रान्तों के 22 लोग बरामद हुए हैं।
बुधवार सुबह सहसवान एसडीएम लाल बहादुर, सीओ रामकरन ने पुलिस टीम के साथ सहसवान की मस्जिदों व मदरसों में छापामारी की। जिसमे तहसील के पास स्थित मस्जिद में 6, मुहल्ला नसरुल्लागंज में स्थित एक मदरसे में 16 लोग पकड़े गए। इनमे 6 लोग मुंबई, 4 तेलंगाना और बाकी बुलंदशहर के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग निजामुद्दीन तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 22 मार्च से पहले ही जिले में आ चुके थे। फिलहाल सभी को अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटाइन किया गया है। इन सभी का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
वहीं कस्बा उझानी में एसडीएम पारसनाथ मौर्य, सीओ सर्वेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी विनोद चाहर ने अलग अलग मस्जिद, मदरसों का निरीक्षण किया हालाँकि यहाँ कोई बाहरी व्यक्ति नहीं मिला है। प्रशासन ने सभी इमामों को लॉकडाउन का पालन करने का निर्देश दिया है।