सहसवान (बदायूं)। कोरोना महामारी से जिंदगी बचाने की इस जद्दोजहद में कोई भूखा न रहे इसका खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा जिसके चलते सरकार की मंशा की अनूरूप बुधवार को फ्री राशन वितरण किया गया। लेकिन कोटेदार हैं कि इस विषम परिस्थितियों में गरीबों का राशन हड़पने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसको लेकर कोटेदार से बहस भी हो गयी। कई जगह से राशन में धांधली की खबरों की शिकायत मिलने पर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां ने राशन की दुकानों पर पहुँच समस्या का निस्तारण किया।
कस्बे में दो पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इलाके को हाट स्पॉट घोषित किया गया है। यहाँ 14 गाँव सहित कस्बे को सील किया गया है लेकिन वुधवार को राशन वितरण के दौरान पेट की भूंख के आगे लोगों ने सामाजिक दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जिससे अधिकतर राशन दुकानों पर लंबी लंबी लाईने नजर आयीं। मौहल्ला अकबराबाद में कम राशन देने के आरोप के चलते कोटोदर से तीखी बहस हो गयी। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ।
कस्बे में राशन की दुकानों पर जमा भीड़ और गडबडी को देखते हुए पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां राशन की दुकानों पर जाकर राशन वितरण प्रक्रिया की जाँच की। उन्होंने कोटेदारों को हिदायत से कहा कि गरीबों के हक पर डाँका न डालें। वरना जिलाधिकारी से शिकायत कर कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। ईमानदारी से राशन का वितरण करे, प्रत्येक कार्ड धारक को फ्री राशन व पूरा मिलना चाहिए।
लोगों की समस्या जान अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। उसके बाद उन्होंने नगर पालिका परिषद की ओर से लगाए गए है। सेनिटाइजर केप्म का निरीक्षण किया। वहां मौजूद कर्मचारियों को हिदायत दी कि यहाँ आने वाले हर व्यक्ति और वाहन को बिना सेनिटाइज के न निकाला जाए। पालिका अध्यक्ष ने लोगों से अपील की अपने घरों मे ही रहे। घरों से बाहर न निकले लॉक डाउन का उलंघन न करें चेहरे को मास्क से ढके रहे।
वहीं कोटेदार से झडप की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुँच गए। खामियाँ मिलने पर संबन्धित कोटेदारों को कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम लाल बहादुर से बात की उन्होने ने बताया कि इस मामले की मुझे जानकारी नहीं हैँ। अब मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच करता हूं, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।