सहसवान। कस्बा सहसवान के मोहल्ला पट्टी यकीन में लॉकडाउन का उल्लंघन कर खाली प्लाट में भैंस का मांस बेचते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
महामारी के दौर में जहाँ लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है वहीं कुछ लोग गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाकर शासन, प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर रहे हैं। बुधवार सुबह पुलिस ने अनीश प्लाट से मांस बेचते हुए मोहम्मद मियां पुत्र असलम चौधरी, जमील पुत्र महेंदी चौधरी, नासिर पुत्र साबिर, मोहम्मद जाकिर पुत्र असगर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 1 क्विंटल मांस, कुल्हाड़ी, छुरी, तराजू बाट बरामद किया है।
वहीं नसरुल्लागंज तिराहे के पास स्कूटी से बीड़ी-माचिस के कार्टून लेकर बिक्री कर रहे पुत्तन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोहल्ला नवादा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, स्कूटी भी सीज कर दी गयी है। इसके अलावा लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए हॉटस्पॉट इलाकों में 8 वाहनों को सीज किया गया है