उझानी (बदायूं)। राजस्थान से आए प्रवासी मजदूर की होम क्वारंटाइन के दौरान मौत हो गई। गांव में दहशत का माहौल है। लोग कोरोना को लेकर आशंकित हैं।
कोतवाली क्षेत्र के गांव देवरमई निवासी नरेश पुत्र ठाकुरदास अपने परिवार सहित आज रविवार दोपहर को राजस्थान से लौटा था। मृतक नरेश के बड़े बेटे ने बताया कि परिवार के कुल 9 लोग राजस्थान के झुंझनु में मजदूरी करते थे, लॉकडाउन में काम बंद होने जाने की वजह से आज सुबह ट्रेन से बरेली पहुँचे जिसके बाद वो बस से बदायूँ आ गए। बदायूं में जाँच के बाद दोपहर में अपने गाँव पहुँच गए। शाम को पिता की साँस उखड़ने लगी तो एम्बुलेंस बुलाई लेकिन इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।
नरेश की मौत के बाद गाँव के लोग कोरोना को लेकर आशंकित है। प्रधान अहिरबान सिंह ने बताया कि उन्होंने मृतक की जानकारी सीएचसी को दी है लेकिन गाँव में जाँच के लिए कोई नहीं आया। वहीं चिकिस्ताधिक्षक के मुताबिक नरेश दमा का मरीज था, सोमवार को टीम जाकर परिजनों की जांच करेगी।