उझानी (बदायूं)। कस्बे में एक ही कुनबे के तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद शुक्रवार को दो इलाकों को बैरिकेडिंग कराकर सील कर दिया गया है। हालाँकि गोदाम इलाके में अभी बैरेकेडिंग नहीं की गयी है।
गुरुवार को कस्बा उझानी के मोहल्ला साहूकारा में एक ही कुनबे के तीन युवक कोरोना पॉजिटिव निकले थे। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जिसके बाद आज मोहल्ला साहूकारा को बैरेकेडिंग कर सील कर दिया गया। वहीं इनमे दो सगे भाई की मिठाई की दुकान बिल्सी रोड पर स्थित है, वहां भी इलाका सील कर दिया गया। नगर पालिका की टीम ने मोहल्लों की गलियों को सैनिटाइज कराया।
दुकान तो हुई सील लेकिन गोदाम छोड़ा
कोरोना संक्रमित दो सगे भाईओं की बिल्सी रोड पर मिठाई की दुकान है। वहीं पास में ही इनका एक गोदाम भी है। बताया जा रहा है दोनों भाई यहाँ बैठकर मिठाइयाँ बेचते थे। नगर पालिका की टीम ने आज बैरेकेडिंग के दौरान दुकान को तो सील किया है लेकिन गोदाम के इलाके में आवागमन अब भी जारी है। पालिकाकर्मी नफीस अहमद ने बताया कि गोदाम क्षेत्र को कल सील किया जाएगा।
बर्थडे पार्टी में हुए थे शामिल
तीनों युवकों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। लेकिन तीनों भाई शनिवार को मोहल्ला किलाखेड़ा में एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे। जिस युवक का जन्मदिन था वो गोदाम क्षेत्र का निवासी है। इस पार्टी में कस्बे के करीबन 10-15 लड़के थे। आशंका है कि संक्रमण यहीं से फैला है। चिकित्साधिकारी सुयश दीक्षित ने बताया कि इन सभी का सैंपल लिया जाएगा।