उझानी(बदायूं)। जनपद में कानून व्यवस्था बदमाशों के इशारों पर नाचती हुई नजर आती है, उझानी क्षेत्र में बितरोई मोड़ पर हुई लूट का खुलासा भी नहीं हुआ है वहीं मंगलवार देर शाम को थाना क्षेत्र में संजरपुर-रिसोली मार्ग पर ईंट भट्टा और मंदिर के निकट बदमाशों ने प्रधान के भतीजे को गोली मार दी। बताया जा रहा है बाइक सवार तीन बदमाश एक दम्पति को लूट रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल शख्स को परिजन बरेली ले गए हैं।
घटना करीबन 7 बजे की है। बरेली थाना क्षेत्र के भमौरा निवासी जितेंद्र की बहन की सुसराल बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव रिसौली में हैं। मंगलवार शाम को जितेंद्र अपनी पत्नी और बहन के साथ रिसौली का रहे थे। इसी दौरान सफेद अपाची सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। बदमाशों ने जितेंद्र से 200 करीबन रुपये और उसकी पत्नी से कुंडल लूट लिए। बदमाश बंदूक के दम पर उनसे लूटपाट कर रहे थे इसी दौरान उझानी क्षेत्र के गाँव संजरपुर से आते टेम्पों देखकर महिलाओं ने शौर मचा दिया। शौर सुनकर चालक ने अपना टेम्पों वहीं रोक दिया। टेम्पों सवार रिसौली पूर्व प्रधान गोपाल सिंह के भतीजे अमित (25 वर्ष) पुत्र मुकेश ने मामूली झगड़ा समझकर बीचबचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी। जिसके बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए रिसौली गांव की ओर भाग गए।
घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुँचे परिजनों ने घायल अमित को बरेली ले गए। सूचना पर रिसौली चौकी पुलिस पहुंची जिसके बाद बिल्सी-उझानी थाना पुलिस और उझानी सीओ संजय रेड्डी ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। वहीं कानून व्यवस्था संभालने के मद्देनजर एसएसपी संकल्प शर्मा ने कई थानों में फेरबदल किया है, उझानी की कमान विशाल प्रताप सिंह को सौंपी गयी है, क्षेत्र में हो रही इस तरह की वारदातें न सिर्फ एसएसपी के लिए चुनौती बनी हुई हैं बल्कि नए प्रभारी की भी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।