उझानी (बदायूं)। थाना क्षेत्र में बरेली-आगरा हाइवे पर शनिवार सुबह लूट की वारदात हुई। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर दो पिकअप सवार लोगों से नकदी और कानों की बाली लूट ली। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसपी संकल्प शर्मा और एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। क्षेत्र में तीन दिन पहले ही बदमाशों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था, वहीं करीबन माह पहले शादी से वापस आ रहे परिवार को भी निशाना बनाया गया था। दोनों ही घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं।
वारदात शनिवार सुबह करीबन साढ़े तीन बजे क्षेत्र के गाँव जिरौलिया के पास हुई। जरीफनगर थाना क्षेत्र के सिरसा खुर्द निवासी नन्हे पुत्र साधु, रिकेश पुत्र चन्द्रपाल और क्षेत्र के ही दांदरा निवासी सतीश पुत्र घनश्याम, विशेष पुत्र वीरेन्द्र दो पिकअप में सवार होकर बरेली से वापस लौट रहे थे। नन्हे और रिकेश पिकअप UP24 T4693 वहीं सतीश और विशेष पिकअप UP24 T8529 में सवार थे। नन्हे की पिकअप का पहिया अचानक पंक्चर हुआ तो पीछे सर्वेश ने भी अपनी पिकअप रोक दी। चारों युवक जब पहिया बदलने के लिए गाडी से उतरे, उसी दौरान दो बदमाशों ने दबोच लिया। उन्होंने बंदूके तानकर लूट लिया जिसके बाद वो फरार हो गए। बदमाशों ने युवकों से करीबन 15 हजार रूपये और कानों की दुरिया, और गले से ओम लिखे सोने के लॉकेट लूट।
चालक नन्हे ने बताया कि दोनों वाहन जरीफनगर के सोवनपुर भट्टे से मजदूरों को बरेली सैटेलाइट छोड़ने गए थे। वापस लौटते वक्त वारदात हुई। युवक किसी को कॉल न कर पायें इसीलिए बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए, लूट के बाद मोबाइल फोन सड़क पर ही फेंक भाग गए। इसके बाद उन्होंने एक फूड प्लाजा पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया। घटना के बाद सूचना पर डायल-112 और थाना पुलिस ने पहुंची। सुबह एसएसपी संकल्प शर्मा, एसपी सिटी प्रवीन सिंह चौहान, सीओ संजय कुमार रेड्डी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
उझानी क्षेत्र में हाल ही कुछ दिनों में लूटपाट की यह पहली घटना नहीं हैं। तीन दिन पहले मंगलवार को बदमाशों ने संजरपुर-रिसौली मार्ग पर एक दम्पत्ति को निशाना बनाया था। इस वहां से गुजरते वक्त एक टेम्पों सवार युवक ने रुककर बीचबचाव करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी थी। बदमाशों ने एक माह पहले बितरोई मोड़ पर भी बिल्सी के व्यापारी समेत उसके परिवार की नकदी जेवर असलहों के बल पर लूट लिए और मारपीट की। बदमाशों ने हाईवे पर कीलें डालकर गाड़ी का टायर पंक्चर कर दिया था। बदमाशों को पकड़ने का पुलिस का दावा अभी तक कतार में हैं।