उझानी। आगरा बरेली हाईवे पर अनियंत्रित रोडवेज बस खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में सात यात्री घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के जिरोलिया गांव में शनिवार शाम से एक खराब ट्रक खड़ा था। जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र खैरावत निवासी ट्रक हेल्पर राजेश ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे ट्रक का सपाट टूटने की वजह से ट्रक हाईवे पर खड़ा था। आसपास क्षेत्र में ट्रक की मरम्मत का सामान नहीं मिलने पर दिल्ली से सामान आने का इन्तजार कर रहे थे। रविवार सुबह करीबन 3 बजे कौशांबी डिपो की एक बस दिल्ली से सवारियां लेकर बदायूं की ओर आ रही थी। रास्ते में हाईवे पर खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की सीटें उखड़ गईं और दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में मदद को चीख- पुकार शुरू हो गई।
हादसे में बस में सवार राजभान 55 वर्ष निवासी गांव बिशनपुर थाना अलापुर, रूबी 22 वर्ष निवासी मंडी समिति के अलावा संजय 25 वर्ष निवासी गोला थाना गोला जिला खीरी घायल हो गए। चार अन्य लोगों को भी चोट लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां राजभान, रूबी और संजय को कुछ देर भर्ती रखकर इलाज किया गया। जबकि बाकी के चार घायल मरहम पट्टी करा कर रवाना हो गए।