लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चपेट में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आ गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया है। इसके साथ ही उनके सम्पर्क में आए लोगों से अपना कोविड टेस्ट कराने की अपील की है।
लखनऊ में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय में अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाया था, उनकी पॉजिटिव हैं रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने लखनऊ में अपने निवास में होम आइसोलेट होने का फैसला किया है। अखिलेश यादव ने ट्विट कर कहा कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बीते दिनों उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान वह हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के सम्पर्क में आए थे। महंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसस पहले अखिलेश यादव उत्तराखंड में दरगाह हजरत साबिर ए पाक पिरन कलियर शरीफ में भी चादर चढ़ाने पहुंचे थे।
इससे पहले जनवरी में अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की घोषणा की थी। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई कि उन्हें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कहीं पर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं तो बिना मास्क के सबके साथ बैठा हूं। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सब लोग ही बता दो कोरोना कहां है। भाजपा ने सिर्फ विपक्ष को डराने के लिए इसका भय फैलाया है।