बदायूं। कोरोना की दूसरी लहर में जनपद कोविड-19 मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। रविवार को 206 नए लोग संक्रमित भी मिले हैं। इनके साथ ही जनपद में अभी तक मिले कोरोना संक्रमितों की कुल आंकड़ा 6970 पर पहुंच गया है। शनिवार को 63 मरीज ठीक भी हुए। इनके बाद 2159 एक्टिव मरीज बचे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को 1756 लोगों का सैंपल लिया गया। इसमें आरटीपीसीआर से 1016 व ऐण्टि़जन से कुल 740 व्यक्तियों की जाँच की गई। जाँच में 206 नए संक्रमित केस मिले हैं। संक्रमितों में शहर से 109, उझानी से 36, उसावां 12, बिसौली 8, आसफपुर में 5 हैं। इस्लामनगर, कादरचौक, जगत, सहसवान, म्याऊं में 3-3 कोरोना पॉजिटिव केस निकले हैं। समरेर, वजीरगंज से 2-2 और सलारपुर-दातागंज में 1-1 संक्रमण का मामला सामने आया है। इसके अलावा अन्य जनपद के 2 लोग संक्रमित निकले हैं।
तेज रफ्तार के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों को चपेट में ले लिया है। जनपद में मार्च तक एक भी हॉटस्पॉट नहीं था लेकिन अब एक भी ऐसा थाना क्षेत्र नहीं बचा है, जहां एक भी हॉटस्पॉट नहीं है। हालाँकि शनिवार के मुकाबला संक्रमितों का यह आंकड़ा कम है। शनिवार को जनपद में 383 लोग संक्रमित निकले थे। जनपद में कोरोना चैन तोड़ने के लिए यह जरूरी है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग करें। यदि किसी व्यक्ति को कोरोना महामारी का कोई लक्षण हो तो तत्काल अपनी जांच कराएं। कोरोना लक्षण पाए जाने पर स्वयं को अलग रखकर चिकित्सकों द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और आपस में उचित दूरी बनाकर रखें।