उझानी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने जहां हर गतिविधियों पर विराम लगा दिया है, वहीं कोरोना योद्धा यानि नगर पालिका कर्मियों पर काम का अतिरिक्त बोझ आ गया है। नगर पालिका परिषद उझानी में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन और साफ सफाई को लेकर विशेष अभियान चला रही है।
जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, वहीं कस्बा उझानी में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढोत्तरी हो रही है। इसे देखते हुए नगर पालिका द्वारा सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। रविवार को लॉकडाउन के बीच को सुबह से ही सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ किया गया, जो शाम तक जारी रहा। पालिका एसआई हरीश त्यागी, लिपिक विकाश कुमार, सफाई नायक विकेश कुमार, अनिल, संजीव, सोहनपाल, राकेश, नवल अन्य स्टाफ भी कर्मचारियों के साथ शहर में घूमें। यहाँ अभियान चलाकर कोतवाली, अस्पताल, घंटा घर चौराहा, मुख्य बाजार, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ घरों, गलियों व सड़कों को सैनिटाइज किया गया।
कस्बे में पंखा रोड, कछला रोड़, रेलवे स्टेशन,मोहल्ला श्री नारायण गंज, किलाखेड़ा, बहादुरगंज,पंजाबी कॉलोनी ,नझियाई, गद्दीटोला, भर्रा टोला में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। साथ ही सफाईकर्मियों ने जहां झाड़ू लगाते हुए साफ-सफाई की। वहीं उन्होंने सड़क और लोगों के घर-घर से कूड़ा एकत्र किया। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमित हॉटस्पॉट इलाकों में भी सैनिटाइजेशन किया गया।
एसआई हरीश त्यागी ने बताया कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद से ही नगर पालिका का अभियान जारी है। एक-एक कर सभी वार्ड में अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही जहाँ से शिकायत आती है वहां भी सैनिटाइजेशन के लिए पहुँच रहे हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए न सिर्फ खुद को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें, बल्कि घरों का भी सैनिटाइज करें। जागरूकता के आधार पर ही कोरोना को फैलने से रोका जा सकता है।