लखनऊ। कोरोना केस को लेकर यूपी में हर दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो कभी पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। बीच-बीच में कोरोना केसों में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। इस बीच राज्य सरकार ने सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण बने गंभीर हालात को देखते हुए योगी सरकार ने लॉकडाउन 10 मई, सोमवार तक के लिए बढ़ा दिया है। अभी तक गुरुवार सुबह सात बजे तक ही बंद की घोषणा की गई थी पर स्थिति को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छूट सशर्त जारी रहेगी। वहीं यूपी में कोविड संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर क्लास एक से आठ तक के सभी स्कूल अब सत्र के अंत यानी 20 मई तक बंद रहेंगे। इससे पहले स्कूलों में 30 अप्रैल तक शैक्षिक कार्य बंद किए जाने का आदेश जारी किया गया था।