उझानी। मंडी समिति से अनाज चोरी कर बेचने वाले दो चोरों को व्यापारियों ने शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसमें एक नाबालिग भी शामिल है। चोरों ने पूर्व की घटनाओं को कबूला है। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
शुक्रवार तड़के चार बजे चोरों ने एक बार फिर मंडी समिति को निशाना बनाया। यहाँ उन्होंने भाजपा नेता शंकर रूद्र गुप्ता के गल्ला व्यापारी भाई रोहिताश गुप्ता और नवीन गुप्ता के गोदामों के ताले तोड़ दिए। नवीन के गोदाम से उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन रोहिताश के गोदाम से 9 कट्टे सरसों पर हाथ मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चोर सरसों को ई-रिक्शा में लादकर पुरानी अनाज मंडी में बेचने पहुंच गए। वहां ई-रिक्शा चालक कट्टों को उतारकर निकल गया। व्यापारी ने जब चोरों से सरसों का मोलभाव किया तो कम दामों बेचने को राजी हो गए जिसे व्यापारी के कान खड़े हो गए। उन्होंने रोहिताश को फोन कर घटनाक्रम बताया तो उन्होंने सबसे पहले मंडी समिति में गोदाम का हाल जाना तो वहां शटर के ताले टूटे हुए मिले। जिसके बाद रोहताश ने भाई शंकर गुप्ता के साथ पुरानी अनाज मंडी पहुंचकर चोरों को दबोच लिया।
जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अनाज चुराने की बात कबूल ली, साथ ही इससे पहले हुई घटनाओं को भी स्वीकार लिया। पूछताछ में उन्होंने खुद का नझियाई मोहल्ले निवासी बताया, जिसमे एक का नाम श्रीपाल हैं वहीं दूसरा करीब 16 साल का लड़का था। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक भी इन्ही का साथी है। वह पड़ोसी गांव मानकपुर का निवासी है। मंडी समिति से चोरी का अनाज ले जाने के लिए ई-रिक्शा का इस्तेमाल होता था। फ़िलहाल दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मंडी समिति में काफी वक्त से अनाज चोरी की वारदात हो रही हैं। मगर समझ नहीं रहा था कि आखिर अनाज कहां गायब हो रहा है। चोरों ने इससे पहले 4 फरवरी को रोहिताश गुप्ता के गोदाम से 200 बोरी मक्का चोरी की थी। अनाज के अलावा मंडी में कई और चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। चोरों ने पिछले माह 6 अप्रैल को आढ़ती चन्दन वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, राबिन वार्ष्णेय व राजकुमार की दुकानों का ताला चटका लाखों रुपए गायब कर दिए थे।