उझानी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव हजरतगंज में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। गांव का तालाब लंबे समय से गंदगी की गिरफ्त में है। पूरे गांव की गंदगी यहीं तालाबों के किनारे लाकर फेंकी जा रही है। बरसात के दिनों में यही पानी तालाब किनारे बसे घरों में घुस जाता है, तालाब किनारे की सड़कों पर कीचड़ जमा रहती है। सौंदर्यीकरण के कार्य से ग्रामीणों की थोड़ी राहत की उम्मीद है।
गाँव हजरतगंज में प्राथमिक स्कूल के नजदीक तालाब करीबन 4 बीघे में फैला हुआ है। ग्राम पंचायत या प्रशासन ने अब तक तालाब की साफ-सफाई के लिए विचार नहीं किया है। इसका नतीजा यह निकला कि तालाब कीचड़, जंगली पेड़-पौधों से पट गया है। इससे पहले तक यहां भरा पानी गाँव के पालतू और आवारा पशुओं के काम में आता था। साथ ही सिंचाई आदि की जरूरत के लिए भी गांववासी तालाब के पानी का इस्तेमाल कर लेते थे। जब गंदगी बढ़ गई तो तालाब के पानी का इस्तेमाल भी बंद हो गया।
वहीं हाईवे निर्माण की वजह से गाँव के बाहर बहने वाला नाला भी ठप्प हो गया है जिससे बरसात के दिनों में सड़को पर निकलने वाला तालाब का पानी आम दिनों में भी ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। जगह-जगह गांव के मार्गों पर कीचड़ व जलभराव की स्थिति है। मजबूरन ग्रामीणों को कीचड़ व जलभराव वाले मार्गों से निकलना पड़ता। दलदल भरे मार्गों से निकलते वक्त बाइक एवं साइकिल सवार आए दिन कीचड़ भरे गंदे पानी में गिरते रहते हैं।
ग्राम प्रधान वर्षा ने बताया कि ग्राम निधि से तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। सबसे पहले जेसीबी की मदद से तालाब की साफ़ सफाई की जा रही है, इसके बाद तालाब के चारों ओर दीवार बनाएंगे। जिससे तालाब में बरसात और गांव का पानी स्टोर हो पाएगा, जिससे भूमिगत जल स्तर में गिरावट न आ सके। उन्होंने कहा कि तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।