सहसवान (बदायूं)। नगर निवासी एक मोटर मैकेनिक को उसके सगे दो सालों ने हत्या कर दी। इसके बाद अगली सुबह को फोन कर मृतक के पुत्र को हत्या की सूचना दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों सालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है।
मोहल्ला जहांगीराबाद क्षेत्र की कांशीराम कालोनी में निवासी दूल्हे(48) पुत्र मुन्ने शाह मोटर मैकेनिक का काम करता था। गुरूवार की शाम करीब छह बजे उसके मामा हनीफ और रफीक पुत्रगण समीर निवासी मोहल्ला नवादा ने फोन किया और कहा कि पार्टी करेंगे घर पर आ जाओ। इसके बाद दूल्हे अपने साले हनीफ के घर चला गया। मृतक के बड़े बेटे सोहिल के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे माना हनीफ ने फोन पर बताया कि दूल्हे की लाश घर में पडी, उसे मार दिया है और मै दिल्ली आ गया हूँ।
हनीफ की इस कॉल के बाद सोहिल घबरा गया, उसने आनन फनान में पुलिस को सूचना दी तो हनीफ के घर का दरवाजा तोडा गया। घर में घुसते ही दूल्हे का शव बरामदे में चारपाई पर पड़ा हुआ था। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे और चेहरा लहूलुहान था। घटनास्थल पर खून सनी ईंट पडी थी और चारपाई के नीचे भी खून बिखरा हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपियों ने ईंट से पीट पीटकर हत्या की है।
मृतक दूल्हे अपने पीछे आठ बच्चे छोड़ गए हैं, जिनमे चार बहन और चार भाई हैं। 20 वर्षीय सोहिल ने बताया कि पापा अक्सर मामा के यहाँ जाते थे और अगली सुबह आते थे। इसी वजह से गुरूवार को भी हम बेफिक्र होकर सो गए। परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था इसीलिए उन्हें इस तरह की घटना का अंदाजा भी नहीं था।
वहीं पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पीएम को भेज दिया है। सीओ प्रेम कुमार थापा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नही हो सकी है।