लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आंगनवाडी भर्ती में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। लगभग 58 जिलों में यह भर्ती प्रक्रिया होनी है। इस अभियान से यूपी सरकार अलग अलग जिलों में 53,000 महिला आंगनबाड़ी की नियुक्ति कर रही है, जिसका नोटिस पहले ही जारी किया गया था। कुछ शहरों में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जबकि कई जनपदों में इस भर्ती के लिए अभी भी आवेदन मांगे जा रहे हैं।
जिलों में आवेदन की आखिरी तारीख की बात करें तो मैनपुरी में 17 सितंबर 2021 तक, इटावा में 17 सितंबर 2021 तक, खेरी में 24 सितंबर 2021 तक, मथुरा में 27 सितंबर 2021 तक, कासगंज में 30 सितंबर 2021 तक, गोरखपुर में 04 अक्टूबर 2021 तक, फर्रुखाबाद में 04 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट balvikasup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी (यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र चार भाग में भरा जाएगा।
इससे पहले हमीरपुर, संत कबीर नगर (31 अगस्त 2021 तक) आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, फैजाबाद, कुशीनगर, फिरोजाबाद (17 मई 2021 तक), हाथरस और मऊ में आंगबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस प्रक्रिया के बाद अन्य शहरों और जिलों में आंगबाड़ी भर्ती जल्द शुरू की जाएगी।
इन पदों पर अप्लाई करने वाले नए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए पांचवीं और दसवीं पास उम्मीदवार भी इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे। इस नौकरी को पाने के लिए ना तो किसी तरह का एग्जाम लिया जाएगा और ना ही कोई इंटरव्यू होगा। उम्मीदवारों को बस अपनी क्वालिफिकेशन के साथ कुछ दस्तावेजों को अटैच कर जमा कराने होंगे।
जिसके बाद उनकी योग्यता के आधार पर एक मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म में के साथ अटैच किए गए दस्तावेजों के सत्यापन और योग्यता परीक्षा (कक्षा 5वीं व 10वीं) में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी। लिस्ट तैयार होने के बाद उम्मीदवार को इसकी सूचना दे दी जाएगी। आंगबाड़ी भर्ती के लिए किसी भी महिला उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन करने में रखें इन बातों का ध्यान
यूपी आंगनवाडी, मिनी आंगनवाडी और सहायिका के पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय इन बातों का खास ध्यान रखना होगा।
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में अपने निवास प्रमाणपत्र की प्रति जरूर लगानी होगी। ऐसा न करने वाले उम्मीदवारों का आवेदन स्वत: ही निरस्त माना जाएगा। अभ्यर्थी जिस पद के लिए दावेदारी करना चाहते हो उसे आवेदन फॉर्म में स्पष्ट रूप से दर्शना होगा।
यदि अभ्यर्थी ग्राम पंचायत की मूल निवासिनी नहीं है या हाल ही से संबंधित पंचायत के अंतर्गत निवास कर रही हो और आवेदन करना चाहती है तो ऐसे उम्मीदवारों को वर्तमान ग्राम प्रधान से पंचायत में निवास करने का प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और आवेदन फार्म में उसे भी संलग्नित करना अनिवार्य होगा।
आवेदन फॉर्म में समस्त शैक्षिक योग्यता, व अन्य जरूरी प्रमाणपत्र आवश्यक रूप से जोड़ने होंगे, ऐसा न करने पर अभ्यर्थी का आवेदन स्वत: ही निरस्त माना जा सकता है।