लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार कम होते मामलों के बाद योगी सरकार खुले स्थानों पर शादी समारोह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी है। नई कोविड गाइडलाइन के मुताबिक़ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आयोजन के लिए निर्धारित परिसर के एरिया पर निर्भर करेगी हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। मास्क और दो गज दूरी का ध्यान दिया जाए। प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य है।
नई कोविड गाइडलाइन के मुताबिक़ समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या आयोजन के लिए निर्धारित परिसर के एरिया पर निर्भर करेगी यानी जितनी बड़ी जगह में आयोजन है उतने ही ज्यादा लोग उसमें शामिल हो सकेंगे हालांकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाना अभी भी अनिवार्य है और प्रवेश द्वार पर हेल्प डेस्क की स्थापना भी जरूरी है। इसके बाद ही कार्यक्रम और शादी समारोह की इजाजत होगी।
इससे पहले योगी सरकार ने त्योहारों को लेकर गाइडलाइंस जारी की थी। इस साल शारदीय नवरात्र, विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम त्योहार को देखते हुए कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। निर्देशों में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच के स्थापना की अनुमति देते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो। मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक परंतु खाली स्थान पर की जाए और उनका आकार यथासंभव छोटा रखा जाए, मैदान में क्षमता से अधिक लोग न रहे। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि मूर्तियों के विसर्जन में यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए तथा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में कम लोग ही शामिल हों।
आपको बता दें कि यूपी में 24 घंटे में हुई 01 लाख 69 हजार 500 सैम्पल की टेस्टिंग में 71 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। मात्र 04 जनपदों में 07 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसी अवधि में 06 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 176 रह गई है। 16 लाख 86 हजार 712 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में अब 31 जिन जिलों में अब एक भी मरीज नहीं है, उनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैय्या, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर व सोनभद्र शामिल है। पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसद है और रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है।