उझानी। कोतवाली प्रभारी और सीओ ने शुक्रवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही चुनाव के के मद्देनजर पैरामिलिट्री और पुलिस बल के जवानों के ठहरने के लिए भी क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
यूपी विधानसभा चुनावों को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इसी को देखते हुए पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अधिकारियों का अधिक ध्यान है। इसी क्रम में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को दुरस्त कराने में जुटे हैं। चुनाव के समय ड्यूटी में काफी संख्या में केंद्रीय बल, पीएसी, नागरिक पुलिस एवं होमगार्ड जनपद में आएंगे, जिनके ठहरने के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
इसी क्रम में आज शुक्रवार को प्रभारी हरपाल सिंह बालियान और सीओ गजेन्द्र श्रोतिय ने कस्बे के अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज, मीराबाई प्राथमिक विद्यालय, देवनागरी इंटर कॉलेज, हरविलास गोयल इंटर कॉलेज, भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज, संविलयन विद्यालय नेहरु आदि केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही प्राथमिक विद्यालयों प्रधानाध्यापकों से वहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। कुछ बिदुओं पर सुधार के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर कहा कि चुनावों में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर पुलिस का सहयोग करें। यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उससे भी पुलिस को अवगत कराए।
प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि विधानसभा चुनावों मद्देनजर क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्था को देखने के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई जाएंगी, उन्हें दूर कराने के लिए संबंधित विभाग को बताया जाएगा।