बदायूं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद अब दलबदल शुरू हो गया है। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके बाद तीन और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया। साथ ही कई और विधायकों के भाजपा छोड़ने की अटकले तेज हो गयी हैं, इनमे शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य का नाम भी शामिल है हालाँकि उन्होंने इसका खंडन किया है।
शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भईया ने बीजेपी छोड़ने की चर्चाओं का खंडन किया, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा भ्रामक प्रचार बीजेपी से छोड़ने का किया जा रहा है लेकिन मैं भाजपा का अनुशासित सिपाही हूँ और भाजपा में हूं और रहूंगा।
दरअसल मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया और फिर भाजपा को भी बाय-बाय बोल दिया। उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सपा अध्यक्ष ने भी बड़ी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और स्वामी प्रसाद मौर्य को सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई लड़ने वाला करार दिया।
कैबिनेट मंत्री के इस्तीफे के बाद कानपुर के बिल्हौर से भाजपा के विधायक भगवती प्रसाद सागर और शाहजहांपुर की तिलहर विधानसभा से विधायक रोशन लाल वर्मा और बांदा के तिंदवारी से विधायक ब्रजेश प्रजापति ने भी पार्टी छोड़ दी है। इसके बाद से ही धर्मेन्द्र शाक्य के नाम की भी अटकले तेज होने लगी थीं, सोशल मीडिया में भी इसकी चर्चा हो रही है हालाँकि अब उन्होंने इसका खंडन किया है।